Bureau@Navpravah.com
नेशनल हेरल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा बेल बांड न भरे जाने का मामला काफी गर्म है. आज अदालत में दोनों नेताओं की पेशी होगी. हालाँकि सोनिया गांधी ने सभी कॉंग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं से यह अपील भी किया है कि किसी भी तरह का विरोध नहीं होना चाहिए, जिससे देश में अशांति का माहौल न बने. हालाँकि राजनीतिक गलियारे में यह बात काफी गर्म है कि ये नेता बेल बांड भरने की बजाय जेल जाने का रास्ता चुन सकते हैं.
बेल बांड न भरने वाले मामले में एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि चूंकि यह मामला शिकायत का है, इसलिए न्यायाधीश उन्हें जमानत पर छोड़ सकते हैं और फिर मुक़दमा आगे चलेगा. यह एक लंबी चौड़ी क़ानूनी प्रक्रिया है, इसमें कितना समय लगेगा ये कहा नहीं जा सकता.
हालाँकि कानूनी जानकारों का मानना है कि सोनिया और राहुल गांधी की भले ही कोर्ट में पेशी हो रही है, लेकिन ऐसे मामलों में मजिस्ट्रेट आम तौर पर जमानत दे देते हैं.
अब देखना यह है कि न्यायालय का इस मामले में क्या फैसला आता है लेकिन इस केस की वजह से राजनितिक गलियारा काफी संवेदनशील बना हुआ है. इस मामले में अभी भी कई जटिलताएं हैं और अभी तक पूरी तरह साफ नहीं हो पाया है कि अनियमितता क्या हैं.