एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
प्रद्युम्न हत्याकांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं, सीबीआई और हरियाणा पुलिस, दोनों ने ही पुख्ता सबूत पेश करते हुए अलग-अलग लोगों को हत्याकांड का आरोपी बनाया है। सीबीआई द्वारा नए खुलासे के बाद हरियाणा पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लग रहे हैं।
नए आरोपी छात्र के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सीबीआई द्वारा 11वीं के छात्र को आरोपी बनाए जाने पर हरियाणा पुलिस द्वारा बनाए आरोपी स्कूल बल के कंडक्टर अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने उसे बलि का बकरा बनाया है, बुरी तरह यातनाएं देकर उससे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था, कंडक्टर के परिजनों ने हरियाणा पुलिस के खिलाफ केस करने की बात कही है।
सीबीआई आरोपी छात्र को एक बार फिर स्कूल में ले जाकर मामले की जांच कर सकती है, जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में सीबीआई ने आरोपी छात्र के खिलाफ सभी सबूत पेश कर दिए हैं। छात्र फिलहाल सीबीआई के पास तीन दिन की रिमांड पर है। सीबीआई का दावा है कि आरोपी छात्र ने अपने पिता, स्वतंत्र गवाह और अन्य अधिकारियों के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है, अब सीआरपीसी की धारा-165 के तहत आरोपी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
हरियाणा पुलिस द्वारा आरोपी बनाया गया बस के कंडक्टर अशोक कुमार ने कहा कि पूरे मामले में पुलिस ने उसे कई यातनाएं दी, जिससे उसको और उसके परिवार को तकलीफ हुई। उसने कहा कि वह पुलिस और स्कूल प्रशासन के अत्याचार के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाएगा। अशोक के वकील मोहित वर्मा ने कहा कि पुलिस ने असली कसूरवारों को बचाने के लिए कंडक्टर अशोक को फंसाया गया है।