बंगाल में ६ चरणों में चुनाव, ममता नाराज़

AmitDwivedi@navpravah.com

बंगाल में ६ चरणों में होने वाले चुनाव की बात से ममता बनर्जी काफी नाराज़ हैं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और केरल में विधानभा चुनाव एक दिन में और असम में दो दिन में समाप्त हो जाएगा, जबकि उनके राज्य में मतदान को कई चरणों में कराए जाने की बात कही गई है.

चुनाव आयोग के बंगाल में ६ चरणो में कराए जाने वाले चुनाव के निर्णय को लेकर ममता दुखी नज़र आ रही हैं. हालाँकि पहले तो उन्होंने कहा कि वे राज्य में ६ चरणों में होने वाले चुनाव को लेकर दुखी हैं, साथ ही अपने बयान का बचाव करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि मतदान की तारीखों और उसके चरणों के निर्धारण का विशेषाधिकार चुनाव आयोग के पास है और हम इस निर्णय का सम्मान करते हैं, लेकिन वे उन पार्टियों से दुखी हैं जो उनकी पार्टी के बारे में भ्रम फैलाते हैं.

ममता ने कहा कि तमिलनाडु में २३४ सीटों पर चुनाव होना है और वहाँ मात्र एक दिन में चुनाव संपन्न कराया जाएगा.

५ राज्यों में ८२४ सीटों पर १७ करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. ४ अप्रैल से १६ मई के बीच सभी ५ राज्यों में चुनाव कराया जाएगा.

१ . पश्चिम बंगाल (कुल २९४ सीट)-

६ चरणों में होगा चुनाव
पहला चरण- ४ और ११ अप्रैल
दूसरा चरण- १७ अप्रैल
तीसरा चरण- २१ अप्रैल
चौथा चरण- २५ अप्रैल
पांचवां चरण- ३० अप्रैल
छठा चरण- ५ मई

२. असम (१२६ सीट)-

२ चरण में होगा चुनाव
पहला चरण- ४ अप्रैल
दूसरा चरण- ११ अप्रैल

३. तमिलनाडु (२३४ सीट)-

एक ही चरण में होगा चुनाव
१६ मई को होगा मतदान

४. केरल (१४० सीट)-

एक ही चरण में होगा चुनाव
१६ मई को होगा मतदान

५. पॉन्डिचेरी (३० सीट)-

एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा
१६ मई को होगा मतदान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.