पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार!

ShikhaPandey@Navpravah.com

जैश ए मोहम्मद के सरगना और पठानकोट हमले के मास्टर माइंड मसूद अज़हर को पाकिस्तान के बहावलपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. पाकिस्तान मीडिया से मिली खबर के अनुसार जैश के कई ठिकानों पर छापेमारी के दौरान 13 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मौलाना मसूद अज़हर व उसका भाई अब्दुल रऊफ भी शामिल हैं.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के कार्यालय से जारी एक बयान के  मुताबिक़ पाकिस्तान से अधिकारीयों की एक टीम पठानकोट हमले का जायजा लेने व जांच में सहयोग देने के लिए भारत जायेगी. साथ ही यह भी बयान आया है कि जैश के कई ठिकानों पर छापे मारे गए हैं और कई लोगों की गिरफ़्तारियाँ भी हुई हैं.

गौरतलब है कि पठानकोट हमले के लिए भारत ने जैश ए मोहम्मद को ज़िम्मेदार ठहराया था और उससे संबंधित कई सबूत भी पाकिस्तान को सौंपे थे, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से यह खबर आई है.खुफिया सूत्रों के मुताबिक मसूद अज़हर बहावलपुर में ही रहता है और वहाँ से आतंकवादियों को ट्रेनिंग देता है.

1999 में आतंकवादियों द्वारा अगवा इंडियन एयरलाइन्स के हवाई जहाज़ को छुड़ाने के बदले में मसूद अज़हर को अफगानिस्तान के कंधार ले जा कर रिहा करना पड़ा था.

हालाँकि पाकिस्तानी मीडिया से अज़हर की गिरफ़्तारी की खबर तो मिली है, मगर पाकिस्तान सरकार की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.