देश के पूर्व राष्ट्रपति और मशहूर वैज्ञानिक एपीजे अब्दुल कलाम का दिल का दौरा पड़ने से सोमवार को शिलॉन्ग में निधन हो गया.
83 वर्ष के कलाम एक लेक्चर के लिए शिलांग के एक कॉलेज गए थे।लेक्चर के दौरान ही काल ने उन्हें अपना ग्रास बना लिया. आईआईएम शिलॉन्ग में अपने लेक्चर के दौरान ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर पड़े।
हालाँकि उन्हें तुरंत बेथानी अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों की कोशिश के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। अपनी मौत से करीब 9 घंटे पहले ही उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि वह शिलॉन्ग आईआईएम में लेक्चर के लिए जा रहे हैं. उनका आखिरी ट्वीट यही था।