बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने आज शुक्रवार को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती की है। SBI ने एक महीने से भी कम समय में दूसरी बार एफडी पर ब्याज दरों में यह कटौती की है।
SBI ने विभिन्न परिपक्वता अवधि वाली रिटेल एफडी दरों में 10 से 50 आधार अंकों की कटौती की हैं, जबकि बल्क डिपॉजिट पर 30 से 70 आधार अंकों की कटौती की गई है। फिक्स्ड डिपॉजिट पर ये नई दरें 26 अगस्त से लागू हो जाएंगी। इससे पहले SBI ने 1 अगस्त को एफडी की ब्याद दरों में कटौती की थी।
गौरतलब है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने इसी महीने रेपो रेट में 35 आधार अंकों की कटौती की है। इस साल यह RBI की रेपो रेट में चौथी कटौती थी। इस तरह RBI इस साल 110 अंकों की कटौती कर चुका है। RBI गवर्नर ने हाल ही में बैंकों से RBI की रेट कटौती का फायदा ग्राहकों को देने के लिए कहा था।