स्पोर्ट्स डेस्क. भारत की शीर्ष महिला धाविका दुती चंद (Dutee Chand) ने इटली के नेपल्स में जारी 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर कॉम्पिटिशन का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। दुती चंद ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 11.32 सेकंड का समय निकाला।
सेमीफाइल हीट में मंगलवार को 23 वर्षीय धावक ने 11.41 सेकंड का समय निकाला और फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। दुती की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन समेत एक्टर अक्षय कुमार और आयुष्मान खुराना ने बधाई दी है।
Exceptional achievement of an exceptional athlete!
Congratulations @DuteeChand for winning a hard earned and well deserved Gold in the Women’s 100 m finals.
You make India proud! #Universiade @FISU https://t.co/LVSkbsPZOP
— Narendra Modi (@narendramodi) July 10, 2019
खेल के इस संस्करण में भारत के लिए यह पहला गोल्ड मेडल है। इससे पहले, यूनिवर्सिटी गेम्स के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने 100 मीटर स्पर्धा के फाइनल में भी जगह नहीं बनाई थी।
another proud moment for INDIA .. congratulations !! INDIAN pride ..🇮🇳🇮🇳👏👏👏 https://t.co/JW8cErZSkL
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 10, 2019
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से दुती चंद को बधाई दी गई है। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भी दुती चंद को बधाइयां दी हैं। इसके साथ ही रिजिजू ने दुती के कॉम्पिटीशन का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है।