अब Xiaomi Redmi Note 4 में मिलेगा Android नागट ( 7.0 )

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
Xiaomi के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन Redmi Note 4 यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है, क्योंकि जल्द ही इसमें एंड्रॉयड का नया वर्जन Nougat का अपडेट आने वाला है। हाल ही में शाओमी ने उन स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है जिसमें Nougat का अपडेट दिया जाएगा।
यूजर्स को ये अपडेट कंपनी ओटीए के जरिए देगी, इसे कई चरणों में दिया जाएगा , यानी एक साथ सभी स्मार्टफोन्स में नहीं मिलेगा। यह सॉफ्टवेयर अपडेट 1.3GB का है और इसके साथ उन्हें सिक्योरिटी पैच भी दिया जा सकता है।
शाओमी ने हाल ही में Mi 5X लॉन्च किया है, इसी के साथ कंपनी ने MIUI 9 का ऐलान किया था। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि MIUI 9 को कंपनी Redmi Note 4 में भी देगी। फिलहाल Redmi Note 4 में एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड MIUI 8 दिया गया है।
Xiaomi Redmi Note 4 को भारत में जनवरी में लॉन्च किया गया था, इसे 2GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज , 3GB रैम / 32GB इंटरनल स्टोरेज और 4GB रैम / 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसकी कीमत 9,999, 10,999 और 12,999 रुपये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.