आम आदमी की दिक्कतों के लिए पीएम के पास समय नहीं -राहुल गाँधी

राहुल गाँधी
BJP सांसद हमें बताते हैं
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
आज कांग्रेस मुख्यालय में बैठक हुई, जिसमें नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं ने साथ चर्चा की। कांग्रेस मुख्यालय में हुई इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा समेत कई बड़े कांग्रेस नेता शामिल हुए।
इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि, ‘8 नवंबर देश के लिए बेहद बुरा दिन था, मुझे नहीं पता कि सरकार कैसे नोटबंदी का जश्न मना सकती है। मुझे लगता है कि नोटबंदी से पीएम मोदी को अभी तक आम जन की तकलीफों का ऐहसास नहीं हुआ है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जीएसटी पर कहा, उन्हें एक अच्छे आइडिया को बेहद खराब ढंग से लागू किया, इससे पूरे देश को नुकसान उठाना पड़ रहा है। नोटबंदी के टॉरपीडो के बाद जीएसटी दूसरा टॉरपीडो था, जिसने भारत की अर्थव्यवस्था को ध्वस्त कर दिया।
इस बैठक के अलावा जीएसटी पर भी एक बैठक होगी, इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम, जयराम रमेश और राहुल गांधी मौजूद होंगे। आने वाली 8 नवंबर को नोटबंदी को एक साल हो जाएगा, नोटबंदी के कारण जनता को हुई असुविधा को मुद्दा बना कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर अपनी शक्ति दिखाना चाहती है। कांग्रेस का प्लान देशभर में 8 नवंबर को जोरदार प्रदर्शन करने का भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.