Good News: आईटी-इलेक्ट्रॉनिक में 4.17 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

जॉब डेस्क. आईटी और इलेक्ट्रॉनिक क्षेत्र में युवाओं को नौकरी के लिए अब बेंगलुरु या पुणे जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रदेश में अगले पांच सालों में 4,17,137 युवाओं को रोजगार मिलेगा। इन्वेस्टर्स समिट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में आईटी और इलेक्ट्रॉनिक विभाग 16,957 करोड़ की योजनाएं जमीन पर उतरने जा रही हैं।


इस आयोजन में आने वाली कंपनियां जब काम करना शुरू करेंगी तो लगभग 1.70 लाख युवाओं को इससे रोजगार मिलेगा। वहीं पिछली ग्राउंड ब्रेक्रिंग में आई कंपनियां भी 2.47 लाख युवाओं के लिए नौकरियों के द्वार खोलेंगी। ज्यादातर कंपनियां काम शुरू करने के 5 साल बाद पूरी तरह से उत्पादन शुरू करेंगी। तब प्रदेश के युवाओं को नौकरियों की कमी नहीं रहेगी।

26 कंपनियां 16 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश करेंगी

दूसरी ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी में आईटी व इलेक्ट्रॉनिक की 26 कंपनियां निवेश के लिए आ रही हैं। इसमें वीवो ग्लोबल, ओप्पो मोबाइल, हॉलीटेक इंडिया, सनवोडा इलेक्ट्रॉनिक, हायर एप्लायंस और केएचवाई 14077 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। बाकी 20 कंपनियां 2880 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा 7429 करोड़ रुपये का निवेश वीवो ग्लोबल कर रहा है।

ये कंपनियां मोबाइल फोन, मोबाइल के पुर्जे, उपभोक्ता उपभोग की वस्तुएं आदि बनाएंगी। इन निवेशों के 521.71 एकड़ जमीन दी जा रही है। ये निवेश नोएडा-ग्रेटर नोएडा के इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग जोन में किया जाएगा। अब इन क्षेत्रों में जमीन को यमुना एक्सप्रेस वे पर विस्तार दिया जा रहा है। आईटी व इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विशेष सचिव कुमार प्रशांत कहते हैं -हमारी योजनाओं के लिए जेवर इलाके तक जमीने दी जा रही हैं। वहीं नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बाहरी इलाकों में भी योजनाएं लग रही हैं।

पिछले वर्ष जुलाई में हुई ग्राउंड ब्रेक्रिंग सेरेमनी में आईटी व इलेक्ट्रॉनिक में 41,414 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। इसमें 11 कंपनियों ने निवेश किया था। इस निवेश से 2,47,150 युवाओं को रोजगार मिलेगा। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग में बीएसएनएल, रिलायंस जियो इन्फोकॉम, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, टेग्ना, इन्फोसिस जैसी कंपनियों की योजनाओं का शिलान्यास किया गया था।

रोजगार देने वाली टॉप 5 कम्पनियां

टेग्ना इलेक्टॉनिक प्राइवेट लिमिटेड- 1.30 लाख
ओप्पो मोबाइल- 59 हजार
वीवो ग्लोबल- 46 हजार
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर- 50 हजार
टीसीएस- 30 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.