अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,
शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में पाकिस्तान पर ज़ोरदार हमला बोला है। संपादकीय में लिखा है कि प्रधानमंत्री आतंकवाद पर 15 अगस्त को टिप्पणी करेंगे, लेकिन उसके पहले ही हमें पाकिस्तान की जुबां खींच लेनी चाहिए।
यही नहीं, सम्पादकीय में स्पष्ट किया गया है कि पाकिस्तान को लगता है कि वह हम पर बेम फेंकेगा तो हम उसपर पानी का बौछार करेंगे।
गौरतलब है कि आतंकवाद के मामले पर शिवसेना का रवैया हमेशा स्पष्ट रहा है। संपादकीय में पाकिस्तान ख़ुफ़िया एजेंसी, इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस के पूर्व चीफ और आर्मी के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हामिद गुल के उस ट्वीट पर भी निशाना साधा गया है जिसमे लिखा गया है कि अगर भारत रास्ते पर नहीं आया, तो हम दिल्ली और मुम्बई को आज का हिरोशिमा और नागासाकी बना देंगे।
मुखपत्र के संपादकीय के मुताबिक़, पाकिस्तान परमाणु हथियार की धौंस हिन्दुस्तान को देने की गलती न करे। हमारे पास पानी के गुब्बारे नहीं है।
आगे लिखा गया है कि भारत पर आतंकी हमला करने वाले गैंगस्टर को तत्काल खत्म कर देना चाहिए। धमकी देने लायक छोड़ा ही नहीं जाना चाहिए।