सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
अगर आपका घर किसी व्यस्त सड़क के करीब है या एरपोर्ट के पास है या फिर रेलवे स्टेशन या रेल ट्रैक के नजदीक है, तो आपकी सेहत खतरे में है। जी हाँ, ऐसा ही खुलासा हुआ है एक अध्ययन में, जिसमें कहा गया है कि तेज आवाजों वाली जगहों के पास रहने से हार्ट की बीमारियां होने का खतरा ज्यादा होता है।
हाल ही में रिलीज हुई पत्रिका में ये अध्ययन छपा है, जिसके अनुसार, एक्सपर्ट्स ने कहा है कि जो लोग ऐसी जगहों पर रहते हैं, जहां हर समय तेज आवाजें आती रहती हैं, उन लोगों के भीतर स्ट्रेस हार्मोन यानि तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन की मात्रा अधिक हो जाती है। जिससे व्यक्तियों को दिल की बीमारी बढ़ने का खतरा हो जाता है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि असल में ध्वनि प्रदूषण का सीधा असर तनाव पर होता है। लगातार होने वाले ध्वनि प्रदूषण से शरीर में ‘कोर्टिसोल’ और ‘एड्रेनलाईन’ नाम के दो स्ट्रेस हार्मोन ज्यादा मात्रा में रिलीज होते हैं।
इस अध्ययन से जुड़े मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर थोमस ने कहा, ‘समय के साथ आवाज वाली जगह पर रहने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है, इसलिए ये जरूरी है कि अब नए और ज्यादा तरीके खोजे जाएं ताकी ध्वनि प्रदूषण को कम किया जा सके।’