मदरसा शिक्षकों ने मांगी सेलेरी, मिली लाठी डीएम और एसएसपी नपे

शिखा पाण्डेय@नवप्रवाह.कॉम,

Shikha pandeyपटना में तनख्वाह बढ़ाने की मांग कर रहे मदरसा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करवाना डीएम और एसएसपी को भारी पड़ गया। दोनों अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि नितीश सरकार अवैध पोस्टर, होर्डिंग हटवाने से भी नाराज थी। फिलहाल संजय अग्रवाल को पटना का नया डीएम बनाया गया है।

पटना में मदरसा शिक्षकों ने वेतन सहित अपने अन्य कुछ मांगों को लेकर लेकर प्रदर्शन किया। प्रशासन के कथित आश्वासन के बाद भी प्रदर्शन समाप्त न करने की वजह से पटना पुलिस ने प्रदर्शनकारी मदरसा शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। ये लोग लंबित वेतन जारी किए जाने को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। गौरतलब है कि 737 मदरसों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे शिक्षक परेशान हैं। कुछ शिक्षकों का कहना है कि वेतन न मिल पाने केव वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैसे न होने की वजह से घर चलाना मुश्किल हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मनु महाराज को पुनः पटना का एसएसपी बना दिया गया है। पटना सहित तीन अन्य जिले के डीएम एसपी को हटा दिया गया है। निशांत तिवारी गया के एसएसपी बनाए गए।

फिलहाल पटना की डीएम प्रतीमा वर्मा बिजली विभाग में और एसएसपी विकास वैभव का पूर्णिया तबादला कर दिया गया है।

1 COMMENT

  1. waaqyee taazzub hai ki itnaa badaa haadsaa hone ke baawjood bhi Congress and other secular parties chup chaap baithi hui tamaasha dekh rahi hain.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.