40 क्लोन ट्रेनों के लिए शुरू हुआ आरक्षण, जानिए किसी रूट पर दौड़ेंगी क्लोन ट

न्यूज़ डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेटवर्क

रेल मंत्रालय द्वारा 21 सितंबर से 20 जोड़ी क्लोन ट्रेनें चालने का ऐलान किया है. इन क्‍लोन ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू हो गया है. ये क्‍लोन ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित होंगी और पहले से तय समय पर चलेंगी. इनकी रफ्तार मुख्‍य ट्रेन से ज्‍यादा होगी. साथ ही इनके स्‍टॉपेज भी मुख्‍य ट्रेन के मुकाबले कम होंगे. इससे दोनों ट्रेनें आखिरी स्‍टेशन पर करीब-करीब एक ही समय पर पहुंचेंगी.

– कितना होगा क्लोन ट्रेनों का किराया?
रेल मंत्रालय ने बताया कि 19 जोड़ी क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनों को हमसफर रैक्‍स का इस्‍तेमाल कर चलाया जाएगा. वहीं, 1 जोड़ी लखनऊ दिल्‍ली क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन को जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस की तरह चलाया जाएगा. हमसफर रैक का किराया हमसफर ट्रेन के बराबर होगा. जबकि, जनशताब्‍दी रैक का किराया जनशताब्‍दी एक्‍सप्रेस के बराबर होगा.

– इन शहरों से चलाई जाएंगी क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेन
मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट किया है कि क्‍लोन स्‍पेशल ट्रेनें पहले से ही चल रहीं स्‍पेशल ट्रेनों के अतिरिक्‍त होंगी. रेल मंत्रालय की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक, सहरसा समेत बिहार के 5 स्टेशनों से क्लोन ट्रेनें चलाई जाएंगी. ये ट्रेनें सहरसा के साथ ही पूर्व मध्य रेल के दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेंद्रनगर स्टेशन से चलेंगी. वहीं, 3 क्‍लोन ट्रेनें पंजाब के अमृतसर से शुरू होंगी. पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से शुरू होकर दिल्‍ली आने वाली क्‍लोन ट्रेन सिर्फ दो स्‍टेशनों लखनऊ और मुरादाबाद ही रुकेगी. ये ट्रेनें यूपी, बिहार, दिल्‍ली, पंजाब, गुजरात और महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों के बीच चलाई जाएंगी.

– कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें?
1. सहरसा से नई दिल्ली- हर दिन
2. नई दिल्ली से सहरसा- हर दिन
3. राजगीर से नई दिल्ली-हर दिन
4. नई दिल्ली से राजगीर- हर दिन
5. दरभंगा से नई दिल्ली- हर दिन
6. नई दिल्ली से दरभंगा-हर दिन
7. मुजफ्फरपुर से दिल्ली- रविवार
8. दिल्ली से मुजफ्फरपुर- सोमवार
9. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली- रविवार
10. नई दिल्ली से राजेंद्र नगर- सोमवार
11. कटिहार से दिल्ली- शुक्रवार
12. दिल्ली से कटिहार- रविवार
13. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- शुक्रवार
14. अमृतसर से न्यूजलपाई गुड़ी- बुधवार
15. जयनगर से अमृतसर- मंगलवार, शुक्रवार, रविवार
16. अमृतसर से जयनगर – रविवार, बुधवार, शुक्रवार
17. वाराणसी से नई दिल्ली- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
18. नई दिल्ली से वाराणसी- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
19. बलिया से दिल्ली- मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
20, दिल्ली से बलिया- सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
21. लखनऊ से नई दिल्ली- शनिवार
22. नई दिल्ली से लखनऊ – रविवार
23. सिकंदराबाद से दानापुर- हर दिन
24. दानापुर से सिकंदराबाद- हर दिन
25. वास्को से निजामुद्दीन- शुक्रवार
26. निजामुद्दी से वास्को – रविवार
27. बेंगलुरु से दानापुर- सोमवार
28. दानापुर से बेंगलुरु – बुधवार
29. यशवंतपुर से निजामुद्दीन- बुधवार, शनिवार
30. निजामुद्दीन से यशवंतपुर- शनिवार, मंगलवार
31. अहमदाबाद से दरभंगा- शुक्रवार
32. दरंभगा से अहमदाबाद- सोमवार
33. अहमदाबाद से दिल्ली- रविवार, बुधवार
34. दिल्ली से अहमदाबाद – सोमवार, मंगलवार
35. सूरत से छपरा- सोमवार
36. छपरा से सूरत – बुधवार
37. बांद्रा से अमृतसर- सोमवार
38. अमृतसर से बांद्रा – बुधवार
39. अहदाबाद से पटना- बुधवार
40. पटना से अहमदाबाद- रविवार

– यात्रियों को मिलेगा कंफर्म टिकट
रेलवे ने यह प्लान उन रूट्स के लिए बनाया है, जहां वेटिंग लि​स्ट लगातार लंबी होती है. इस प्‍लान के तहत व्‍यस्‍त रूट्स पर हर पैसेंजर को कंफर्म टिकट मिलना तय हो गया है. इसी के लिए भारतीय रेलवे क्‍लोन ट्रेनें चला रही है. आसान शब्‍दों में समझें तो मुख्‍य ट्रेन के जाने के एक घंटे बाद उसी रूट की दूसरी ट्रेन उसी प्‍लेटफॉर्म से जाएगी, जो वेटिंग लिस्‍ट वाले पैसेंजर्स को लेकर जाएगी. इससे वेटिंग टिकट वाले यात्री करीब-करीब उसी समय पर बिना किसी परेशानी के अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच जाएंगे.

– यात्रा की तारीख से 10 दिन पहले बुकिंग
रेल मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इन क्लोन ट्रेनों की टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आज से यानी 19 सितंबर 2020 से शुरू हो गई है. यात्रा की तारीख से 10 दिन पहले इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग की जा सकती है. यानी आप जिस दिन टिकट बुक करेंगे उसके 10 दिन के भीतर ही आपको यात्रा करनी होगी. इससे ट्रेन में टिकट की उपलब्धता बनी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.