वर्ल्ड डेस्क। फ्रांस की राजधानी पेरिस में G7 समिट में हिस्सा लेने पहुंचे पीएम मोदी ने आज (शुक्रवार) को UNESCO में भारतीयों को संबोधित किया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जैसे ही पीएम मोदी स्टेज पर पहुंचे, लोगों ने मोदी-मोदी के नारे लगाना शुरू कर दिया।
इस दौरान लोगों को काफी समझाने की कोशिश की गई, लेकिन लोग लगातार मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे। इसके बाद पीएम मोदी ने खुद कहा कि पहले राष्ट्रगान होगा। इसके बाद लोग शांत हो गए।
– REFORM PERFORM AND TRANFORM का नारा देते हुए कहा कि देश चल पड़ा है और मंजिल को भी प्राप्त करेगा। पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 21 वीं सदी में हम इन्फ्रा की बात करते हैं। मैं कहना चाहूंगा कि मेरे लिए यह IN + FRA है, जिसका अर्थ है भारत और फ्रांस के बीच गठबंधन।
– पहले विश्व युद्ध का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 9000 भारतीय सैनिकों ने अपनी जान दी थी। यहां रहने वाले हर भारतीय को ये आंकड़ा नहीं भूलना चाहिए। हमने फांसीवाद का मुकाबला भारत और फ्रांस में भी किया है। भारत और फ्रांस आज सोलर से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।
– चंद्रयान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि सितंबर में चंद्रयान चांद पर उतरने वाला है। साथ ही कहा कि हमारी सरकार ने चाइल्ड प्रोटेक्शन, हेल्थ के क्षेत्र में बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि भारत और फ्रांस एक दूसरे के लिए लड़े भी हैं और जिए भी हैं।
– पीएम ने कहा कि नई सरकार बनने के साथ ही जल शक्ति नाम का नया मंत्रालय बना दिया गया। जो जल समस्या संबंधित समस्याओं का समाधान करेगा।
– पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार को बने अभी ज्यादा दिन नहीं हुए है। हमने समय बर्बाद नहीं किया और कई बड़े फैसले लिए।
– पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत में थकने और रूकने का कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा कि आज भारत में भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर लगाम लगी है।
– संबोधन के दौरान पीएम मोदी के नाम के नारे लगता रहे। लोगों ने नारे लगाते हुए कहा कि फिर एक बार मोदी सरकार। पीएम ने कहा कि हमें जनादेश सिर्फ सरकार चलाने के लिए नहीं मिला बल्कि लोगों की सेवा करने के लिए मिला है।
– पीएम मोदी ने कहा कि नेता वादा करके भूल जाते हैं। मैं उस बिरादरी का नहीं हूं।
– पीएम ने देनों देशों की दोस्ती पर कहा कि फ्रांस के फुटबॉल में वर्ल्ड चैंपियन बनने पर भारत ने भी जमकर जश्न मनाया था।
– PM मोदी ने विमान हादसों जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी।
– पेरिस में PM मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में पेरिस और भारत की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि अच्छी दोस्ती का मतलब सुख-दुख में साथ देना है।
बता दें कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री एडवर्ड चार्ल्स फिलिप से भी मुलाकात की। गुरुवार को पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने मुलाकात की थी।