लखनऊ: जनता का विश्वास जीतते हुए सीवर नेटवर्क संबंधी शिकायतो का हो निस्तारण: आशुतोष टंडन

लखनऊ. प्रदेश के नगर विकास मंत्री श्री आशुतोष टंडन ने आज सीवेज ट्रीटमेंट प्रणाली, संबंधित इन्फ्रास्टेक्चर एवं सीवर नेटवर्क का संचालन, उसका रख-रखाव व प्रबंधन हेतु व्चमतंजवत के अन्तर्गत किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। जिसमें प्रमुख सचिव, नगर विकास श्री मनोज कुमार सिंह, निदेशक जल निगम श्री विकास गोठियाल आदि द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।

प्रमुख सचिव, नगर विकास निर्देश दिये गये कि एक टीम होनी चाहिये जो प्रतिदिन की शिकायतो को निस्तारित करे। 06 इमरजेंसी वेहिकल जो आज लांच किये गये है उसके द्वारा जनता को राहत मिले। दूसरी टीम सीवर लाइन को बेपमदजपपिबंससल ठीक करने में लगे। प्रिवेन्टिव मेनटेनेन्स पर सिस्टम पर कार्यो को किया जाये। जो नाले उपर से ओवर फ्लो कर रहे है उनको शत प्रतिशत टैपिंग करना शुरू करे। तीसरा मैन पावर और मशीनों के बारे में आगे तीन महीनो में किये जाने वाले कार्यो के बारे में मंत्री जा को अवगत कराया गया। जल संस्थान द्वारा बताया गया कि जनवरी से कार्यो में तेजी आई है जिससे जनता को राहत मिलनी प्रारम्भ हो गयी है।

ये बताया गया कि नगरीया से जो ओवर फ्लो गोमती नदी में आ रहा था उसे बंद कर दिया गया है। 06 इमरजेंसी वेहिकल को लखनऊ शहर की सीवेज सफाई हेतु 24 ग7 में लगा दिया गया है। रोबोटिक क्लीनिंग द्वारा कार्य को जल्द और सिस्टमैंटिक तरीके से किया जा रहा है। अभी तक 976 का स्टाफ एस.टी.पी., सीवर नेटवर्क और पंपिंग स्टेशन हेतु रखा जा चुका है।

मैनवल स्क्रिवेजिंग ना करते हुये रोबोटिक क्लीनिंग द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। लखनऊ के समस्त 07 जोनो हेतु 5 से 10 रोबोटिक मशीने मगाई गई है। लखनऊ का समस्त सीवरेज नेटवर्क सिस्टम पर है। जिसमें प्रत्येक पाइप को देखा जा सकता है कि कहां से कहां तक जा रहा है। प्दकपं द्वारा यह बताया गया कि आने वाले तीन महीनो में जी एस कैनाल और कुकरैल का पंप स्क्रीन, ट्रांसफारमर, केबल बदलने का कार्य किया जाना है। साथ ही 1500 ज्ञठ। का एडिशनल जनरेटर लगाया जाना है जिससे पावर कट में भी जनता की दिक्कतों को सामना ना करना पड़े। म0 मंत्री जी ने निर्देश दिये कि सीवेज संबंधी कार्यो में और तेजी लाई जाये तथा जल्द से जल्द जनता का विश्वास जीतते हुये उनकी शकायतो का निस्तारण किया जाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.