एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सोने की कीमतों में जल्द ही बड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने अपनी नई रिपोर्ट में इस बत की पुष्टि की है। रिपोर्ट के अनुसार,2018 की पहली तिमाही यानी जनवरी से मार्च के बाच वैश्विक स्तर पर सोने की डिमांड घटकर सिर्फ 973.5 टन रह गई है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार, पहली तिमाही के दौरान भारत में सोने की ज्वैलरी की डिमांड में 12 फसीदी की भारी गिरावट आई है। यह 10 साल में किसी तिमाही में तीसरी सबसे कमजोर डिमांड दर्ज की गई है।
भारत में जनवरी से मार्च 2018 के दौरान ज्वैलरी के लिए सिर्फ 87.7 टन सोने का इस्ताम हुआ है। जबकि यही आंकड़ा 2017 के दौरान 99.2 टन था। जनवरी से मार्च 2018 तक भारत में कम शादियां हुई हैं, जिसकी वजह से ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड कम आई है।
WGC की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ज्वैलरी की डिमांड घटने से वैश्विक स्तर पर ज्वैलरी के लिए सोने की डिमांड में 1 फीसदी की कमी देखने को मिली है।
फिलहाल वैश्विक बाजार में सोने का भाव 1305 डॉलर के करीब है, विदेशी बाजार में भाव घटने की वजह से घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमतें घट सकती है। हालांकि, घरेलू स्तर भाव रुपए की चाल पर निर्भर करेगा।