हम नॉर्थ कोरिया से डरने वाले नहीं हैं – अमेरिकी राजदूत

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
परमाणु हथियार कार्यक्रम वापस लेने से प्योंगयांग की साफ़ मनाही के बाद संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने फॉक्स न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अभी जो भी हो रहा है हम सभी को उसके लिए चिंतित होना चाहिए और उन्होंने कहा कि चीन और रूस ने मुंह नहीं मोड़ा है।
हेली बोलीं कि सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य और अंतरराष्ट्रीय समुदाय का कहना है कि अब बहुत हुआ, आपको इसे रोकना ही होगा।
अंतरराष्ट्रीय समुदाय यह कहने के लिए जमीनी काम कर रहा है कि हम अब और तुम्हें यह सब करते नहीं देखेंगे, अब, उत्तर कोरिया को जवाब देना ही होगा। उन्होंने कहा कि हां, वे डराने जा रहे हैं, वे यह सब चीजें करने वाले हैं लेकिन हम उससे डरने वाले नहीं है। हेली ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी प्रस्ताव के समर्थन में मत देने के लिए रूस और चीन की सराहना भी की।
वहीं जापान को उत्तर कोरिया से होने वाला खतरा अब एक “नए स्तर” पर पहुंच गया है, क्योंकि अब उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) दागने में सक्षम है और उसकी परमाणु हथियार योजना उन्नत हुई है।
जापान की कैबिनेट द्वारा स्वीकृत इस रिपोर्ट में उत्तर कोरिया को सबसे बड़ी चिंता बताया गया है। यह रिपोर्ट उत्तर कोरिया के दूसरे आईसीबीएम परीक्षण के दो सप्ताह के भीतर आई है। विश्लेषकों का कहना है कि इस आईसीबीएम की पहुंच में अमेरिका के मुख्य भूभाग से ज्यादा बड़े क्षेत्र आ सकते हैं।
ओनोडेरा ने कहा कि उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों ने गुणवत्ता और संख्या दोनों ही दृष्टि से तनाव बढ़ा दिया है। मैं अध्ययन करना चाहूंगा कि क्या हमारी वर्तमान मिसाइल प्रतिरक्षा केवल एजिस विनाशकों और पीएसी 3 के साथ पर्याप्त है।”
रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी 532 पन्नों की इस रक्षा रिपोर्ट में चीन की ओर से मुखरता से जारी हवाई गतिविधियों और क्षेत्रीय समुद्रों में समुद्री गतिविधियों पर भी चिंता जताई गई है।
PC: insider.foxnews.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.