‘सीरिया में अमेरिकी हवाई हमला, आईएस लड़ाकों के 80 रिश्तेदार ढेर’

कोमल झा |Navpravah.com

एक निगरानीकर्ता समूह के मुताबिक अमेरिका के नेतृत्व में पूर्वी सीरिया के मायादीन कस्बे में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले शहर पर हवाई हमले से कम से कम 80 रिश्तेदार मारे गये. ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के प्रमुख रामी अब्दुल रहमान ने कहा, ‘मरने वालों में 33 बच्चे हैं. ये परिवार शहर की म्यूनिसिपल बिल्डिंग में शरण चाहते थे

untitled

संगठन का कहना है कि इस तरह पिछले दो दिनों में हमलों में मारे जाने वाले आम नागरिकों की संख्या 50 तक पहुंच गई है. बुधवार को भी ऐसे ही हमलों में 15 नागरिक मारे गए थे. संगठन के अनुसार 23 सितंबर, 2014 को गठबंधन देशों द्वारा सीरिया पर बमबारी शुरू करने के बाद अब तक एक हफ्ते में यह सबसे ज्यादा मौत है

सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार गुरुवार (25 मई) को लगातार कई हमले किए गए. संगठन के प्रमुख रमी आबदेल रहमान ने बताया, हवाई हमले में कम से कम 35 नागरिकों की मौत हो गई. इस साल 23 अप्रैल से 23 मई तक के एक महीने में ही सीरिया में गठबंधन के हमलों से 225 आम नागरिक मारे जा चुके हैं.अमेरिकी सेना भी कह चुकी है कि साल 2014 से अब तक इराक और सीरिया में हुए गठबंधन के हवाई हमलों में कुल 352 लोग मारे जा चुके हैं. संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जीद राआद अल हुसैन ने कहा कि आईएस विरोधी अभियानों में शामिल सभी देशों को नागरिक क्षेत्रों और सैन्य ठिकानों के बीच अंतर स्पष्ट करने की काफी आवश्यकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.