नॉर्थ कोरिया को लेकर चीन पर बरसे ट्रंप

america commented on pakistan

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर निशाना साधा है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मैं चीन से बहुत निराश हूं, हमारे अतीत के बेवकूफ नेताओं ने उन्हें व्यापार में एक साल में अरबों डॉलर बनाने दिया।

ट्रंप ने आगे कहा कि चीन को आसानी के साथ इस समस्या का समाधान करना चाहिए। वहीं अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने नॉर्थ कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया की परमाणु हथियारों की लगातार होड़ के लिए रूस और चीन विशिष्ट और खास तौर पर जिम्मेदार हैं। उन्होंने उत्तर कोरिया की अलग थलग पड़ी सरकार को परमाणु हथियार कार्यक्रम के वास्ते प्रमुख आर्थिकी सहायता मुहैया कराने के लिए रूस और चीन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन किया है।

उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों को मजबूत करने के लिए कहा ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियारों की लगातार होड़ करने तथा इनका इस्तेमाल करने के लिए नतीजे भुगते। नॉर्थ कोरिया ने एक महीने के भीतर दूसरी अंतर्महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल आईसीबीएम का परीक्षण किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.