पुर्तगाल के जंगलों में लगी भीषण आग, 62 लोगों की मौत, कई अन्य झुलसे

कोमल झा| Navpravah.com

मध्य पुर्तगाल के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 62 लोगों की मौत हुई है और कई अन्य झुलस गये हैं. सरकार ने आज कहा कि हाल के समय में इस सबसे बुरे हादसे में अधिकांश की मौत कार में लोगों के जलने से हुई है.

कोइंब्रा से करीब 50 किलोमीटर दूर पेड्रोगाओ ग्रांडे म्यूनिसिपलिटी के जंगल में कल अपराहन आग भड़क उठी थी.अग्निशमन दल के 900 कर्मचारी और 300 वाहनों को आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया है. आग बेहद तेजी से कई जगहों पर फैल गयी.

लिस्बन के निकट सिविल प्रोटेक्शन मुख्यालय में प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने कहा, दुर्भाग्य से जंगलों में लगी आग के संदर्भ में हाल के वर्षों में हमारे द्वारा देखी गयी सबसे बड़ी दुर्घटनाओं में से यह एक लगती है. उन्होंने आज से देश में तीन दिन के शोक का ऐलान किया गया है.

राष्ट्रीय मोटरमार्ग के दोनों तरफ धुएं की मोटी परत करीब 20 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई थी जबकि जमीन पर कई पेड़ गिरे पड़े थे. जली हुई कारों और जले हुये बर्बाद और परित्यक्त घरों के बीच कुछ दूरी पर मास्क लगाये पुलिसकर्मी एक शख्स का शव सफेद चादर से ढक रहे थे.

गोम्स ने कहा, ‘चार जगहों पर आग अब भी भड़की हुई है. ‘उन्होंने कहा कि इनमें से दो जगह यह बेहद तेजी से फैल रही है. ‘यह कहना मुश्किल है कि वे लपटों से दूर जा रहे थे या फिर अचानक लपटों ने उन्हें घेर लिया. ’50 से ज्यादा लोग झुलसे हुए हैं जिनमें से एक बच्चे और एक दमकलकर्मी समेत पांच की हालत गंभीर है. कोस्टा ने कहा, ‘हताहतों की संख्या बढ़ सकती है. प्राथमिकता उन लोगों को बचाने की है जो अब भी खतरे में हो सकते हैं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.