सीएम योगी के पिता ने कहा, “बुर्के वाली महिलाओं ने भी दिया है वोट, उनका भी रखो ख़याल”

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट ने अपने बेटे को समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की सीख दी है। आनंद सिंह ने कहा कि योगी को बुर्के वाली महिलाओं ने भी वोट दिया है। 84 वर्षीय आनंद ने मंगलवार को कहा, ‘आदित्यनाथ को सभी धर्मों का आदर करना चाहिए और लोगों का दिल जीतना चाहिए।’

उन्होंने कहा कि उनके बेटे के पास अब बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गई है। फॉरेस्ट रेंजर पद से रिटायर आनंद ने कहा, ‘मुस्लिम महिलाओं ने भी बीजेपी के लिए वोट किया है। उन सभी को तीन तलाक और अन्य मुद्दों पर बीजेपी से मदद की उम्मीद होगी। सभी धर्म के लोगों का मानना है कि योगी आदित्यनाथ राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाएंगे और यूपी के सीएम को इस बात को याद रखना चाहिए।’ क्योंकि बीजेपी पर सभी धर्मों के लोग यकीन करते हैं।

आनंद सिंह बिष्ट अपनी पत्नी सवित्री के साथ पौड़ी जिले के पंचूर गांव में रहते हैं। बिष्ट ने कहा कि यूपी के नए सीएम ने अपने स्टाफ से ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं करने को कहा है, जो लोगों को आहत करती हो। योगी इस दिशा में गंभीरता के साथ कोशिश कर रहे हैं और यह साफ नजर भी आ रहा है। योगी को अपनी हिंदुत्व प्रचारक की छवि बदलने की जरूरत है, उनको समाज के सभी वर्गों के हित में काम करना चाहिए।

योगी के छोटे भाई महेंद्र विष्ट ने बताया कि बड़े भाई आदित्यनाथ छात्र जीवन में ही आरएसएस से जुड़ गए थे, वह स्नातक की पढ़ाई के दौरान आरएसएस के संपर्क में आने के बाद से अपनी ऊर्जा का इस्तेमाल सही दिशा में करने लगे थे। उन्होंने कहा कि अजय सिंह बिष्ट ने (अब योगी आदित्यनाथ) बीएससी की पढ़ाई की और एमएससी की पढ़ाई के दौरान 1993 में सब कुछ छोड़कर गोरखपुर आ गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.