‘पंजाब में नहीं हुई कोई मौत’ :CM अमिरंदर सिंह

सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
साध्वी के साथ रेप केस मामले में राम रहीम को दोषी करार दिया गया, जिसके बाद पंचकूला समेत पंजाब और हरियाणा में हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में अब तक में 33 लोगों के मारे जाने की खबर है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री अरमिंदर सिंह के मुताबिक़ डेरा सौदा पर फैसला आने के बाद भड़की हिंसा में पंजाब में कोई मौत नहीं हुई है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब में हालात काबू में है, भड़की हिंसा में पंजाब में कोई मौत नहीं हुई है, पंजाब में हुई हिंसा में बस 48 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पंजाब में कहीं भी लाठी चार्ज या फायरिंग नहीं हुई, ये सब अफवाह है, पंचकुला में भीड़ इकट्ठी होने देना बड़ी गलती थी। लेकिन अब हालात काबू मे हो रहे।
राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद शुक्रवार को डेरा प्रेमियों ने बड़े पैमाने पर हिंसा की।
जिसमें कई वाहनों को जला दिया गया, सार्वजनिक संपत्ति को बड़ा नुकसान हुआ है। केंद्रीय जांच ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश जगदीप सिंह डेरा प्रमुख की सजा का ऐलान 25 अगस्त को करेंगे।
डेरा प्रमुख अपनी दो पूर्व शिष्याओं के साथ दुष्कर्म मामले में दोषी हैं, डेरा प्रमुख को दिल्ली से लगभग 70 किलोमीटर दूर रोहतक के पास की जेल में रखा गया है। जेल अधिकारियों का कहना है कि बीते तीन दशकों में लग्जरी जीवन जीने का आदी हो चुके राम रहीम को कल रातभर जेल में नींद नहीं आईं।
राम रहीम का आज मेडिकल जांच होगी, डेरा प्रमुख को जिस जेल में रखा गया है, वहां भारी सुरक्षा-व्यवस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.