पद्मावती पर कुमार विश्वास ने कहा, “हमारा कुत्‍ता कुत्‍ता, तुम्‍हारा कुत्‍ता टॉमी?”

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
फिल्‍म ‘पद्मावती‘ पर विवाद हर दिन बढ़ता जा रहा है, फिल्‍म के निर्माताओं ने कुछ संपादकों के लिए फिल्‍म की विशेष स्‍क्रीनिंग रखवाई थी और उन सपांदकों ने फिल्‍म देखकर जो अपनी राय सार्वजनिक की, उससे सेंसर बोर्ड खफा है।
सिने जगत की कई हस्तियों ने ‘पद्मावती’ को लेकर हो रहे विरोध को गलत बताया है, इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी के नेता व कवि डॉ कुमार विश्‍वास ने भी आज बिना किसी का नाम लिये ट्वीट किया कि, ”वाणी की स्वतंत्रता जरूरी है किंतु वह एकपक्षीय नहीं होती, आपके लिए चुभते स्वर तो चुप करा दिए जाएँ और दूसरों की भावनाओं के विपरीत किंतु आपकी योजना-वैचारिकी के अनुकूल स्वर निर्बाध गूँजे? वाह, हमारा कुत्ता, कुत्ता तुम्हारा कुत्ता टॉमी?”
इसी क्रम में अभिनेत्री शबाना आजमी ने दीपिका पादुकोण और भंसाली को मिल रही धमकियों के विरोध में भारतीय फिल्म उद्योग से गोवा में होने वाले 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के बहिष्कार का आग्रह किया है। शबाना ने ट्वीट कर कहा, “सीबीएफसी को भेजे गए ‘पद्मावती‘ के आवेदन को अधूरा होने की वजह से लौटा दिया गया है, क्या ये सचमुच है? या चुनावी लाभ के लिए आग भड़काए रखने के लिए?” शबाना ने कहा, “सत्ता में बैठी सरकार के तहत सबकी दुकान चल रही है। फिल्म इंडस्ट्री को ‘पद्मावती’ के साथ एकजुट होकर खड़े होना चाहिए, क्योंकि इस फिल्म के साथ गलत हो रहा है।”
सोशल मीडिया पर लोग कुमार विश्‍वास के इस ट्वीट को समझ नहीं पाए, लेकिन सभी ने यही अंदाजा लगाया कि उन्‍होंने ‘पद्मावती’ पर अपनी राय रखी है। जब करणी सेना के लोगों ने भंसाली से फिल्‍म के सेट पर मारपीट की थी, तब कुमार विश्‍वास ने एक वीडियो जारी किया था जिसमें वह ‘रानी पद्मिनी की महानता’ का बखान करते दिखाई दिये थे। इसका मतलब कुमार का ये ट्वीट फिल्म पद्मवती के पक्ष में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.