भाजपा आरएसएस के एजेंडों पर ही काम कर रही – मायावती

मायावती ने यूपीकोका का किया विरोध
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
बहुजन समाज पार्टी बीते कुछ सालों में अपना वर्चस्व खो चुकी है, बात चाहे 2014 के लोकसभा चुनाव की करें या 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव दोनों ही बड़े चुनावों में बसपा के वोटरों ने पार्टी का साथ नहीं दिया। जिसके तहत बसपा सुप्रीमो मायावती अब अपनी पार्टी के जनाधार को दोबारा पाने के लिए उत्तर प्रदेश में सक्रिय हो रही हैं।
इसी क्रम में आज बसपा सुप्रीमो मायावती पश्चिमी यूपी के मेरठ जिले में महारैली के लिए पहुंची, इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती ने महारैली को संबोधित किया।
रैली को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा किशाबिरपुर गांव में  हिंसक वारदात कराई गयी, ये सोची समझी साजिश थी, मामूली विवाद में इतना बड़ा कांड करा दिया। बीजेपी के सत्ता में आते है एक रुपये की बात करने लगी बताओ ये किसानों के लिए कितनी शर्मनाक बात है।
बागपत में नाव के पलटने से 22 लोगो की मौत हो गई, सरकार अगर सचेत होती तो ऐसी घटना न होती। हमने जाति धर्म से ऊपर उठकर काम किया है और अपराधियों को जेल के अंदर पहुँचाया है। बीजेपी के साम दाम दंड भेद व जुठी हवाई बातों से जनता को बचना चाहिए।
70 पर्सेंट वोट बीजेपी को नही मिला था, लेकिन फिर भी पीएम मोदी पूरे देश व विदेश में जाकर ऐसे दिखाते हैं कि, जैसे जनता ने पूरा वोट इन्हें ही दिया हो, भाजपा आरआरएस के एजेंडों पर ही काम कर रही है, BJP CBI का भी गलत इस्तेमाल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.