ओम पुरी को हुआ गलती का एहसास, देशवासियों से मांगी माफ़ी

शिखा पाण्डेय,

2 अक्टूबर को शहीद हुए सैनिक नितिन यादव की शहादत पर अत्यन्त ओछा बयान देने वाले अभिनेता ओम पुरी ने माफी मांग ली है। ओम पुरी ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा कि देश की जनता अगर मुझे कोई सज़ा देना चाहती है, तो इसके लिए मैं तैयार हूं।

देशभर के हर क्षेत्र से, हर कोने से ओम पुरी के इस बयान की कड़ी निंदा हो रही है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार माने जानेवाले ओम पुरी के बयान से बॉलीवुड में भी उनकी कड़ी आलोचना हो रही है।

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट कर ओम पुरी के बयान पर दुख जताया है। अनुपम खेर ने ट्वीट कर कहा कि ओमपुरी के बयान से उन्हें दुख पहुंचा। उन्होंने लिखा,” मैं आपकी इज्जत करता हूं, लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में आपकी बात सुनकर बहुत दुख हुआ।”

शहीद को अंतिम विदाई देने इटावा पहुंचे यूपी के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने भी ओमपुरी के बयान को शर्मनाक बताया और कहा कि ऐसे लोगों को गद्दार बोलना चाहिए।

गौरतलब है कि सैनिकों की शहादत पर ओमपुरी ने विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि क्या देश में 15-20 लोग ऐसे हैं, जिन्हें बम बांधकर पाक भेजा जा सके? ओमपुरी ने कहा कि किसने कहा है जवान से कि सेना में भर्ती हो और बंदूक उठाए। उन्होंने यहां तक कहा कि भारत और पाकिस्तान को इजरायल और फिलिस्तीन न बनाएं। देश में  करोड़ों मुस्लिम रहते हैं उन्हें न भड़काएं।