ओडिशा: पूर्व न्यायाधीश पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज

Case against retd judge
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
ओडिशा के पूर्व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश इशरत मसरूर कुद्दुसी समेत छह लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लाउन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है। न्यायाधीश पर आरोप है कि उन्होंने लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में छात्रों की भर्ती की अनुमति के लिए दायर की गई याचिका के मामले में कोर्ट की कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास किया था।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने जज पर इसी वजह से प्रतिबंध लगा दिया था। ईडी का यह मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जिसके कारण पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक भूचाल आ गया था।
सीबीआई और ईडी के सूत्रों की मानें, तो जांच-पड़ताल में यह बात सामने आई थी कि कुद्दुसी और उसके सहयोगियों ने प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के सामने तीन करोड़ रुपए की मांग की थी। बदले में उन्होंने कॉलेज के मालिकों को भरोसा दिलाया था कि वे केंद्र के अफसरों और कोर्ट से अपने हक में फैसला करा लेंगे। फिलहाल मामले की जाँच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.