“आतंकवाद से निपटने के लिए होना होगा हाईटेक ” -CM योगी

 सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज लखनऊ पहुंचे. वे ‘National Investigation Agency‘ NIA के लखनऊ कार्यालय एवं देश के पहले NIA आवासीय परिसर के उद्घाटन में शामिल हुए। NIA लखनऊ कार्यालय एवं आवासीय परिसर का उद्घाटन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने वहाँ अपने संबोधन में कहा कि 2009 में NIA गठन हुआ था, ये गठन आतंकी घटनाओं की कार्यवाही के लिए किया गया था, जिसके बाद से NIA आतकवाद के छक्के छुड़ा रही है।
उन्होंनें कहा की हमने ATS को भी मज़बूत करने का प्रयास किया है ऐसे में अब राष्ट्रीय (NIA) और राज्य (ATS) की जांच एजेंसी का सामंजस्य होगा। भारत सरकार को प्रदेश सरकार पूरा सहयोग देगी।
आगे उन्होंने कहा कि आंतकविद एक गम्भीर समस्या है, इससे मुकाबला करने के लिए हमें और भी हाईटेक होने की आवश्यकता है, हम सभी ईस ओर प्रयासरत हैं कि देश के किसी भी नागरिक को कोई नुकसान न पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.