सावधान! खुले में ‘शौच करना होगा’ ‘अपराध’

toilet-in-open-is-crime
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी केंद्र की मोदी सरकार स्वच्छता को लेकर ख़ासा गंभीर है, इसी के चलते सरकार गांव को खुले में शौच मुक्त करने के लिए करोड़ों रुपए का बजट भी दे रही है। मगर इसके बावजूद भी कहीं प्रशासनिक लापरवाही तो कहीं ग्रामीणों की उदासीनता के चलते आज भी बहुत सारे गांव में लोगों में लोगों के पास अपना शौचालय नहीं है। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता से सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने किया, यूपी के गाजीपुर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी ने कहा कि दिसंबर 2017 तक जिसने भी शौचालय नहीं बनवाया या जो भी खुले में शौच करेगा तो उसकी सभी सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएंगी।
गाजीपुर जनपद के सदर विधानसभा स्थित बकराबाद गांव है, इस गाँव में करीब 300 परिवार रहते हैं, मगर इन सभी परिवारों के पास अपना शौचालय नहीं है, जिसके चलते यह लोग गांव की पगडंडियों पर शौच करने को मजबूर हैं।
गाँव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी भी शामिल रहे, इन सभी ने अगले 2 दिन बाद गांव के करीब 300 से ऊपर परिवारों को शौचालय की सौगात देने की बात कही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.