कम हुआ सैमसंग गैलेक्सी A5 और A7 का दाम

offers in samsung galaxy a5 a7

न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com

सैमसंग ने भारत में अपने दो स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने गैलेक्सी A5 और J7 की कीमत में 5-5 हजार की कटौती की है। अब भारत में सैमसंग गैलेक्सी A5 को 26,900 रुपए की जगह 22,900 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं सैमसंग गैलेक्सी A7 के लिए ग्राहकों को 30,900 रुपए की जगह 25,900 रुपए खर्च करने होंगे। कंपनी का कहना है कि ऐसा भारत में फेस्टिव सीजन को देखते हुए किया गया है।

इन दोनों ही फोन को भारत में इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन की खास बात इनका गैलेक्सी एस-7 जैसा डिजाइन, कम रोशनी में अच्छी तस्वीर लेने वाला कैमरा, डस्ट और वॉटर रेसिसटेंस होना है। इतने कम कीमत मे ये दोनों ज्यादा फीचर देने वाले फोन हैं।

Galaxy A5 के फीचर्स-

इस फोन में 5.2 इंच फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 3 GB की रैम के साथ आता है। इसकी इंटरनल स्टोरेज 32 GB है, जिसे 256 GB तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा है। इस फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में 3000 mah की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आती है।

Galaxy A7 के फीचर्स-

इस फोन में 5.7 इंच फुल HD सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में 1.9 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 3 GB की रैम है। इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 256 GB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में भी Galaxy A5 की तरह ही अपर्चर एफ/1.9 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट व रियर कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0.16 मार्शमैलो पर काम करता है। फोन को पावर देने के लिए 3600 mah की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.