छात्र की आँख फोड़ने वाले वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ जारी हुआ ‘NBW’

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
संगम नगरी इलाहाबाद में 9 मई को जनपद के सेंट जोसेफ स्कूल का एक छात्र अध्यापकों की क्रूरता का शिकार बन गया था| छात्र का कसूर सिर्फ इतना था कि वह स्कूल में बैग पीठ पर लादकर प्रार्थना में पहुंच गया, जिसके बाद पीठ से बैग न उतारने की वजह से वाइस प्रिसिंपल ने छात्र को इतना पीटा कि उसकी आंख फूट गई और आंख की रोशनी चली गई।
IMG_1144
इस पिटाई के बाद 9 मई से फरार हुए वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ आज गैर जमानती वारंट ‘एनबीडब्लू’ जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार, सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित एंग्लो इंडियन कॉलोनी में सिडनी ला रिवेरे अपनी पत्नी सेरोन ला रिवरीया और बेटा सेरवेन टेरेंस जुडलारिव (16) के साथ रहते हैं| सिडनी ला रिवेरे इंग्लैंड में नौकरी करते हैं, जबकि सेरोन ला रिवरीया बिशप जानसन स्कूल में शिक्षिका हैं, उनका बेटा सेरवेन टेरेंस जुडलारिव सेंट जोसेफ स्कूल एंड कॉलेज में 12वीं का छात्र है|
मां के अनुसार बेटा शनिवार 9 मई को स्कूल में बैग लेकर पहुंच गया, लेकिन उस दिन ‘नो बैग डे’ था और सेरवेन टेरेंस जुडलारिव को नो बैग डे की जानकारी नहीं हो पाई थी, तभी प्रार्थना के दौरान वह पीठ पर बैग टांगे हुए था| इस दौरान स्कूल के वॉइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो ने स्कूल बैग उतारने में देरी होने पर पहले छात्र श्रेयांस जायसवाल की छड़ी से पिटाई शुरू की इसके बाद  सेरवेन टेरेंस जुडलारिव को पीटने लगे।
इस दौरान वॉइस प्रिंसिपल ने छात्र की दाहिनी आंख में छड़ी भोंक दी, छड़ी आंख में घुसते ही उसकी आंख से तेजी से खून की धार बहने लगी। यह देख छात्रों में खलबली मच गई और वह चीखने लगा। आनन-फानन में स्कूल के शिक्षक व कर्मचारी छात्र को लेकर नाजरेथ अस्पताल गए। लेकिन हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया।
लखनऊ में कई दिनों तक इलाज कराने के बाद छात्र के घरवालों ने सिविल लाइंस थाने में वाइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, गौरतलब हो की वाइस प्रिंसिपल फादर लेसली कोटिनो 9 मई से फरार चल रहा है, जिसके चलते अब उसके खिलाफ गैर ज़मानती वारंट जारी कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.