काशी विकास की नई ऊंचाई छूने के लिए तैयार -सीएम योगी

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी जिले के दौरे पर रवाना थे, जिसके तहत मुख्यमंत्री ने कई योजना की सौगात भी दी। योगी आदित्यनाथ का हेलिकॉप्टर वाराणसी जिले की पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरा था।

हेलीपैड से उतरने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांस्कृतिक संकुल पहुंचे, जहाँ उन्होंने किसानों को फसली ऋण मोचन कार्यक्रम में शिरकत की और किसानों को प्रमाण पत्र बाँटे, इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 141 योजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम का संबोधन भी किया, संबोधन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ डोमरी गाँव में मोरारी बापू से रामकथा सुनने के लिए रवाना हुए।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि ठुमरी गायकी को उचाईयों पर ले जाने वाली गिरिजा देवी को शासन की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। सांस्कृतिक संकुल का नाम अब गिरिजा देवी के नाम पर होगा,  जिसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि काशी विकास की नई ऊंचाई को छूने के लिए लालायित दिखाई दे रहा है, केंद्र और राज्य सरकार की लोककल्याण की योजनाओं को समय-समय पर मॉनिटर करना हमारा काम है, काशी की गलियां ही काशी की पहचान हैं।

योगी ने आगे कहा कि जनता को बुनियादी सुविधाएं दी जाएं, सरकार इसपर कार्य कर रही है, शौचालय को इज्जत घर बुलाना भले ही बिजनौर से शुरू हुआ हो, लेकिन इसकी पहचान काशी की धरती से पीएम मोदी के द्वारा ही हुई। काशी की विरासत को हमने आधुनिकता से जोड़ने का काम शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.