JIO ने मारी बाजी, पिछड़ गये वोडाफोन, आइडिया, ऐयरटेल

एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आंकड़ों के अनुसार रिलायंस जियो ने औसत मासिक डेटा स्पीड के मामले में बाजी मारी है और सबसे आगे रही है। जियो ने देश भर में अपनी व्यवसायिक सेवाओं का एक साल पूरा कर लिया है, औसत डेटा स्पीड के मामले में ट्राई के स्पीड चार्ट पर लगातार सात महीनों से जियो शीर्ष पर है।

जबकि पहले से मौजूद कंपनियां भारती एयरटेल, वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेलुलर उससे पिछड़ गई हैं। जियो की डाउनलोड स्पीड जुलाई में 18.331 एमबीपीएस रही है। जबकि एयरटेल की 9.266 एमबीपीएस, आइडिया सेलुलर की 8.833 एमबीपीएस और वोडाफोन इंडिया की 9.325 एमबीपीएस रही।

जियो ने मुफ्त वॉयस कॉल के साथ एक साल पहले भारतीय दूरसंचार बाजार में कदम रखा था। सूत्रों के मुताबिक, देश में मोबाइल डेटा उपभोग पिछले एक साल में 20 करोड़ जीबी से बढ़कर 150 करोड़ जीबी हो चुका है। सूत्रों के अनुसार इनमें से जियो के नेटवर्क पर हर महीने 100 करोड़ जीबी डेटा का उपभोग होता है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, जियो नेटवर्क पर अन्य सभी दूरसंचार कंपनियों की खपत को मिलाकर की गई खपत का पांच गुना ज्यादा डेटा खपत होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.