‘जन’ की धुनाई कर, मोदी करते हैं ‘मन’ की बात – राहुल गांधी

एनपी न्यूज़ नेट्वर्क । Navpravah.com
राहुल गाँधी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जहाँ आज दूसरे दिन उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमले किया, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की पीएम मोदी रिमोट कंट्रोल के जरिए गुजरात सरकार को चला रहे हैं। राहुल ने कांग्रेस के सोशल मीडिया कैंपेन ‘विकास पागल हो गया’ का भी जिक्र किया और लोगों से पूछा कि विकास को क्या हो गया है?
जवाब में लोगों ने कहा विकास पागल हो गया है। इसके अलावा, राहुल ने सरदार पटेल की प्रस्तावित मूर्ति को लेकर भी मोदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा, गुजरात की सरकार को गुजरात से ही ऑपरेट किया जाना चाहिए, लेकिन गुजरात की सरकार दिल्ली से आपरेट हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस गुजरात में ऐसी सरकार देगी जो गुजरात से ही चलेगी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘प्रधानमंत्री ने मेड इन इंडिया का वादा किया था, पर हम मेड इन चाइना देख रहे हैं। लोगों को अब मेड इन इंडिया…मेड इन गुजरात और मेड इन सौराष्ट्र के लिए वोट देना चाहिए।
इस दौरान राहुल ने कहा सरदार पटेल जी की भव्य मूर्ति जो कि पीएम का ड्रीम पॉजेक्ट है, वो भी चीन में बन रही है, उसके पीछे मेड इन चाइना लिखा हुआ है। यह हमारे भारत देश के लिए शर्म की बात है।
उन्होंने कहा, बीजेपी ने पटेलों पर लाठियां चलवाईं, यहां तक कि फायरिंग भी करवाई, लेकिन कांग्रेस सभी समुदायों को साथ लेकर चलेगी, किसी भी समुदाय से भेदभाव नही करेगी। बीजेपी सरकार के दिल में गरीबों और कमजोर लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।
राहुल ने लोगों से आगामी चुनाव के लिए कई चुनावी वादे भी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में विकास कार्यों को फिर पटरी पर लाया जाएगा, किसानों के लोन माफ किए जाएंगे और सभी को घर दिए जाएंगे।
राहुल के साथ मौजूद कांग्रेस नेता भरत सोलंकी ने कहा कि गुजरात में 22 साल से बीजेपी की सरकार है और लोगों में भारी गुस्सा है। ऐसे में इन लोगों के लिए बीजेपी से बदला लेने का वक्त आ गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.