भारत के ऐक्शन प्लान से हिला चीन, दे रहा बंदर घुड़की

बिपिन रावत ने की स्वदेशी हथियारों की बात
अनुज हनुमत । Navpravah.com
आज सेना प्रमुख विपिन सिंह रावत के सिक्किम दौरे को 24 घण्टे भी नहीं बीते कि चीन ने उनके बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया कर दी। चीन ने कहा कि भारत युद्ध की धमकी देने बन्द करे। आपको बता दें कि  चीनी सेना ने भारतीय थलसेना प्रमुख विपिन रावत की इस टिप्पणी को गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध के लिए तैयार है । चीनी सेना ने रावत से कहा कि वह युद्ध का शोर मचाना बंद करें. रावत ने कहा था कि चीन और पाकिस्तान के साथ-साथ अंदरूनी सुरक्षा खतरों से निपटने के लिए भारत पूरी तरह तैयार है ।
भारतीय थलसेना प्रमुख की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के प्रवक्ता कर्नल वू क्वियान ने कहा, ऐसा बड़बोलापन बेहद गैर-जिम्मेदाराना है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, हमें उम्मीद है कि भारतीय थलसेना में एक खास शख्स ऐतिहासिक सबक से सीख लेंगे और युद्ध के लिए ऐसे शोर मचाना बंद करेंगे. रावत ने हाल में कहा था, भारतीय थलसेना ढाई मोर्चो पर युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है.
चीन की सेना का भूटान की सीमा में घुसपैठ से इनकार-
उधर चीन की सेना ने आज भूटान के इस आरोप से इनकार किया कि उसके सैनिक भूटान की सीमा में घुसे और कहा कि उसके सैनिक चीन के क्षेत्र में ही तैनात रहते हैं. चीन ने भारत से उसकी गड़बड़ियों को भी ठीक करने को कहा. चीन के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने यहां मीडिया से कहा, मुझे इस बात को ठीक करना है जब आप कहते हैं कि चीन के सैनिक भूटान की सीमा में घुसे. चीन के सैनिक चीन की सीमा में ही तैनात रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.