गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में फिर से 42बच्चों की मौत

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

गोरखपुर में बच्चों की मौत के एक सदमे से देश बाहर निकल ही नहीं पा रहा था कि पिछले 48 घंटों 42 और बच्चों की मौत की खबर आ रही है. गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में ये घटना घटी है.

जनसत्ता में प्रकाशित खबर के अनुसार मेडिकल कॉलेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) पीके शुक्ल ने इन मौतों की पुष्टि की है. लेकिन उनका कहना है कि जापानी इंसेफलाइटिस से 27 और 28 अगस्त को केवल सात बच्चों की मौत हुई और बाकी बच्चों की मौत दूसरी बीमारियों से हुई है.

गौरतलब है कि 10 और 11 अगस्त को इसी अस्पताल में 35 बच्चों की मौत हुई थी.बच्चों की मौत का सिलसिला कब थमेगा ये या तो ऊपर वाला बता सकता है या नीचे भगवान् के रूप में माने जाने वाले डॉक्टर साहब लोग. क्योंकि

पिछली घटना के मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव कि अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित कि थी. जो रिपोर्ट सौपेंगिस. लेकिन वर्तमान कि ये घटना प्रशासन और सरकार की क्षमता को संदेह के घेरे में ला खड़ा करती है. फिलहाल घटना के सम्बन्ध में सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.