शक्तिशाली भूकंप से थर्राया चिली, अब तक 5 लोगों की मौत

इंद्रकुमार विश्वकर्मा@नवप्रवाह.कॉम

Indrakumarसाउथ अमरीकी देश चिली में जबदस्त भूकंप आया है। भूकंप के इस शक्तिशाली झटके ने चिलीवासियों को थर्रा दिया जिसमें पांच लोगों की जान चली गयी। धरती का कंपन इतना अधिक था कि झटका दक्षिण अमेरिका तक महसूस किया गया। सेनटियागो से लगभग 246 किलोमीटर दूर उत्तर-पश्चिम में तटीय इलाकों में भूकंप की तीव्रता 8.3 मापी गई है। भूकंप की वजह से राजधानी सेंटियागो में इमारतों को नुकसान पहुंचा है।

भूकंप के बाद कोस्टल एरिया में समुद्र का पानी भर गया है। चिली के अलावा पेरू और फ्रेंच पॉलीनेशिया में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि जबरदस्त भूकंप के आने के एक घंटे के अंदर ही 6.1 तीव्रता वाले तीन जोरदार झटके आए। भूकंप का केन्द्र इल्लापेल शहर से मात्र 46 किलोमीटर की दूरी पर था।

अधिकारियों ने आज तटीय इलाकों में क्षति का आकलन किया, जहां भूकंप के कारण हल्की सुनामी आने से बाढ़ आ गयी ।

चिली की नौसेना की ओर से जारी बयान में बताया गया कि भूकंप के बाद 4-5 मीटर ऊंची लहरें कोक्मिबो शहर के कोस्टल एरिया से टकराईं।

गौरतलब है कि साउथ सेंट्रल चिली में 27 फरवरी 2010 को भी  8.8 की तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप के बाद सुनामी लहरों की चपेट में आकर 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.