मोदी का ‘हाईवे’ तोहफा

ShikhaPandey@navpravah.com

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से दिल्ली,गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ के लोगों को नए साल का तोहफा मिला है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली-डासना- मेरठ 14 लेन के एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे दिल्ली के निजामुद्दीन पुल से शुरू होगा. और एनएच 24 पर डासना तक जाएगा और डासना से मेरठ के लिए नया रास्ता बनेगा. एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी ढाई घंटे से घंटकर 45 मिनट हो जाएगी. डासना से एक नए रास्ते का निर्माण होगा. जो सीधे मेरठ तक जाएगा. इस एक्सप्रेस वे का काम 4 चरणों में होगा.

पहला चरण निजामुद्दीन पुल से यूपी बार्डर का होगा, दूसरा चरण – यूपी बार्डर से डासना, तीसरा चरण डासना से हापुड़ तक और चौथा चरण डासना से मेरठ का होगा. इस पूरे प्रोजेक्ट की लागत 2 हजार 809 करोड़ रुपये होगी.14 लेन के इस एक्सप्रेस में 6 लेन का एक एक्सप्रेसवे होगा, दोनों ओर 4-4 लेन का नेशनल हाईवे होगा और साथ ही दोनों साईड एक-एक साइकिल ट्रैक भी बनाया जाएगा.

सरकार का दावा है कि ये पूरा प्रोजेक्ट ढाई साल में पूरा हो जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी, लेकिन उनके कार्यक्रम में यूपी के सीएम अखिलेश यादव नहीं हुए.दरअसल ऐसे माना जाता है कि जो भी सीएम नोएडा आता है उसे अगली बार सत्ता नहीं मिलती. शायद इसी वजह से अखिलेश यादव ने नोएडा में पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.