आरक्षण को लेकर चिंतित भागवत, कहा, आरक्षण पर राजनीति गलत

अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,

Amit Dwivediआरक्षण की मांग को लेकर देश में हो रहे विवाद की वजह से आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत काफी चिंतित नज़र आ रहे हैं। एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि आरक्षण के नाम पर राजनीति किया जाना बिल्कुल गलत है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्रों आर्गेनाइजर और पाञ्चजन्य को दिए एक साक्षात्कार में भागवत ने कहा कि आरक्षण की व्यवस्था समाज को संतुलित करने के लिए बनाई गई थी लेकिन इसका राजनीतिकरण किया गया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोदी सरकार को आवश्यक कदम उठाना चाहिए जिससे तमाम समस्याओं को जड़ से समाप्त किया जा सके।

भागवत ने मोदी सरकार को एक समिति बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि यह समिति तय करे कि कितने लोगों को और कितने दिनों तक आरक्षण मिलना चाहिए। और इस बात कभी ध्यान रखना आवश्यक है कि समिति में राजनीतिज्ञों से अधिक समाजसेवियों को वरीयता दी जाए।

विपक्ष का भागवत पर हमला-

मोहन भागवत के बयान के बाद विपक्ष ने उन पर हमला बोल दिया है। जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि आरएसएस चीफ के बयान के बाद सभी राजनीतिक दलों को उनके खिलाफ आना चाहिए, जिनकी संविधान में आस्था है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.