1.5 मिलियन भारतीयों ने गंवाई जॉब

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
इस साल की शुरुआत नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्‍छी नहीं रही है, CMIE के सर्वे के अनुसार जनवरी से अप्रैल के बीच में 1.5  मिलियन लोगों की जॉब्‍स गई हैं।
CMIE ने अपनी वेबसाइट के एक लेख में दावा किया है कि 2017 के शुरुआती चार माह के दौरान करीबन 405 मिलियन लोग नौकरी कर रहे थे, जबकि इससे पहले के चार महीनों यानी कि सितंबर से दिसंबर 2016 के बीच ये संख्‍या 406.5 मिलियन थी।
वेबसाइट ने कहा कि उन्‍होंने ये आंकड़े CMIE’s Consumer Pyramids Household Surveys (CPHS) के आधार पर जारी किए हैं, ये सर्वे भारत के हर हिस्‍से में किया गया था।
वेबसाइट का दावा है कि पिछले साल जनवरी-अप्रैल 2016 के सर्वे के दौरान 401 मिलियन लोग नौकरीपेशा थे, इसके बाद मई-अगस्‍त 2016 में ये संख्‍या 403 मिलियन तक पहुंच गई, फिर सितंबर-दिसंबर के बीच ये 406.5 मिलियन पहुंच गई। इसके बाद जनवरी-अप्रैल 2017 में इसके गिरावट दर्ज की गई और ये 405 मिलियन पर आकर टिक गई है।
यहां जो संख्‍या दी गई है उसमें भारत के आर्गेनाइज्‍ड, अनआर्गेनाइज्‍ड सेक्‍टर, एग्रिकल्‍चर और नॉन-एग्रिकल्‍चर सेक्‍टर शामिल हैं।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस दौरान देश में बेरोजगारों की संख्‍या में भी कमी आई है, जहां सितंबर-दिसंबर 2016 में ये 6.8 प्रतिशत थे, वहीं इस साल के शुरुआती चार महीनों में इनकी संख्‍या 4.7 फीसदी है।
वेबसाइट पर एक लेख में कहा गया है कि देश में सितंबर-दिसंबर माह तक का सीजन खरीफ फसल का होता है, ज्‍यादातर त्‍योहार भी इसी सीजन में मनाए जाते हैं, 2016 में खरीफ की फसल अच्‍छी हुई थी इसलिए इस समय में इंप्‍लायमेंट अच्‍छा रहा, जबकि इसकी तुलना में काम के मामले में जनवरी-अप्रैल माह का सीजन थोड़ा ठंडा रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.