तो पांच दिन ही खुलेंगे बैंक

पीयुष चिलवाल | Navpravah.com
जल्द ही बैंकों के खुलने एवं बंद होने के समय में परिवर्तन हो सकता है। संभवतः अगले कुछ दिनों में बैंक सुबह 10 बजे के बजाय 9 बजकर 30 मिनट पर खुलें और शाम 4 बजे तक ग्राहकों के कामों के निपटाएं। ऐसा होने पर बैंक कर्मचारी हफ्ते में सिर्फ 5 ही दिन काम करेंगे और शनिवार-रविवार के दिन बैंक बंद रहेंगे।
बैंकों की संस्था इंडियन बैंक्स असोसिएशन (आईबीए) और बैंक यूनियन इस बारे में एक प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और पहले दौर की बातचीत कर चुके हैं। इस महीने होने वाली दूसरे दौर की बातचीत के बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जाएगा।
बैंक यूनियनों का कहना है कि वे ग्राहकों को अतिरिक्त समय देने को तैयार हैं लेकिन वे सप्ताह में पांच ही दिन काम करना चाहते हैं। आमतौर पर बैंक कर्मचारी हर दिन लगभग सात घंटे काम करते हैं और हर दूसरे और चैथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं।
सरकार के अनुसार बैंक ग्राहकों की लगातार बढ़ती संख्या को देख कर बैंकों को कैश डिपॉजिट, नए खाते खुलवाना, एफडी बनवाना, एफडी तुड़वाना और पासबुक में एंट्री जैसे कामों के लिए अतिरिक्त समय देना चाहिए।
नैशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर्स के उपाध्यक्ष अश्विनी राणा कहना है कि यदि काम का समय बढ़ता है तो बैंक कर्मचारियों को हर शनिवार की छुट्टी मिलनी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.