फिर स्याह हुए केजरीवाल, स्याही फेंकने वाले 2 छात्र गिरफ़्तार

शिखा पाण्डेय,

कई बार स्याह होने के बावजूद अपने टेढ़े मेढ़े बयानों से बाज़ न आने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर ‘स्याही हमला’ हुआ है। अब की बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 2 विद्यार्थियों ने बीकानेर में केजरीवाल पर स्याही फेंकी है।

घटना मंगलवार रात की है, जब केजरीवाल पार्टी के पूर्व खजांची कृष्णा कान्त सेवेड़ा के घर से निकल रहे थे। पुलिस के मुताबिक स्याही फेंकने वाले दोनों छात्रों का कहना है कि उन्होंने केजरीवाल द्वारा आर्मी पर दी गई प्रतिक्रिया का गुस्सा उतारा है।

सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि हमने दिनेश ओझा और विक्रम सिंह नामक दो छात्रों को अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आप पार्टी के एक अन्य चश्मदीद कार्यकर्ता ने बताया कि केजरीवाल ने जैसे ही कदम घर से बाहर निकाला, तीन छात्रों ने उनपर स्याही फेंकी। 1 छात्र भागने में कामयाब रहा, जबकि 2 को गिरफ्तार किया गया।

पार्टी नेता विनोद मोदी, जो केजरीवाल के साथ वहाँ मौजूद थे, उन्होंने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, “कोई परिवार अपने परिजन की मृत्यु से शोकाकुल है और उस दरम्यान आप ऐसी घटना को अंजाम दे रहे हैं, यह बेहद शर्मनाक है।”

गौरतलब है कि कल रात लगभग 10 बजे केजरीवाल सेवेड़ा की माताजी की मृत्यु के पश्चात् उनसे मिलने व सांत्वना देने उनके घर पहुंचे थे, जहाँ यह घटना घट गई। इस पूरे मामले में ट्वीट करके केजरीवाल ने कहा कि उन दोनों लड़कों को भगवान सदबुद्धि दें, उनका भविष्य उज्जवल हो।